Motivation . एक बार की बात है की जब एक राजा छोटे राज्यों के राजा थे उसी राज्य में एक बड़ा राजा रहता था एक दिन गुप्तचर ने छोटे राजा से बोला कि राजा साहब हमको पता लगा है कि बड़े राजा साहब कल हमारे राज्य पर आक्रमण करेंगे| तब छोटे राजा साहब ने उसी वक़्त एक मीटिंग बुलाई और राजा साहब बोले ओ लोग हमारे राज्य पर कल आक्रमण करेगें | तो हम लोग आज ही उनके राज्य पर आक्रमण करेंगे |और छोटे राज्य के राजा साहब ने अपने सैनिकों को मोटिवेट किये और बड़े राजा के राज्य की ओर चल दिए थोड़ा दूर चलने के बाद एक नदी का पुल पार करना था | जब पूरे सैनिक ने पुल पार कर लिया तो सैनिकों के सिपाही ने पुल में आग लगा दी | तब सारे सैनिक ने बोले अरे आपने क्या किया फिर हमलोग वापस कैसे जाएंगे तब मंत्री ने बोला किया तो मरेंगे नहीं तो मार के इस राज्य पर अधिकार करेंगे | तब मारता क्या न करता छोटे राज्य के राजा ने बड़े राजा को हरा कर जीत दर्ज की है जबकि इनके पास एक छोटा सा सैनिक का टुकड़ा था फिर अन्दर के मोटीवेशन के कारण जीते | आगर आप कोई भी काम करते है तो पूरे जी जान लगा दो तभी सफलता मिलेगी| r

Life changing motivational : सपने ओ नहीं जो रात को सोने के बाद आती है सपने ओ होते है जो रात को सोने नहीं देती है ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें